सतपुली में युवक ने खाया जहर

by janchetnajagran
 
सतपुली । थाना सतपुली के अंतर्गत सतपुली बाजार में गुरुवार को फर्नीचर की दुकान पर काम करने वाले युवक ने जहर खाकर खुदखुशी करने का प्रयास किया । थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे फर्नीचर की दुकान पर काम करने वाले 24 वर्षीय युवक तस्लीम पुत्र मोहम्मद हकीम ने कीटनाशक पदार्थ खाकर खुदखुशी करने का प्रयास किया । आनन-फानन में युवक को संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक की स्थिति में सुधार बताया । अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ सार्थक सिंघल ने बताया कि युवक अब खतरे से बाहर है लेकिन युवक को अन्य जरूरी जांच हेतु सरकारी बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर किया गया है । जिससे कि हालात में और सुधार आ सके ।

Related Posts