दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को लेकर सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में जिला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित, दिए निर्देश

by janchetnajagran

चमोली : दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को लेकर सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में जिला प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इस दौरान दिव्यांगजनों के हित में कार्यरत जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र गोपेश्वर द्वारा संचालित विविध कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को समर्थ बनाते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विशेष पहल शुरू की जाए। दिव्यांगजनों का कौशल विकास कर सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाए। उन्होंने दिव्यांगजनों का समूह बनाने के निर्देश भी दिए। बैठक में एसीएमओ डॉ. वीपी सिंह, डीडीओ डा़.महेश, डीपीआरओ आरएस गुंजियाल, सीईओ कुलदीप गैरोला, डीपीओ संदीप कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी धंनजय लिंगवाल आदि उपस्थित थे।

 

Related Posts