कोटद्वार की मान्या भाटिया ने किया यूनिवर्सिटी यूएसए में अगले राउंड के लिए क्वालीफाई

by janchetnajagran
 
कोटद्वार। देहरादून के वेनटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की 10 छात्राओं ने वर्ल्ड स्कॉलर्स कप दोहा ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में भाग लिया ।  जिसमें कोटद्वार के प्रसिद्ध व्यापारी गौरव भाटिया उर्फ बंटी की पुत्री मान्या भाटिया ने 6 मैडल जीत कर येल यूनिवर्सिटी यूएसए के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया। साथ ही स्कूल की 9 लड़कियों ने भी प्रतियोगिता के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया है ।

Related Posts