21
हरिद्वार : पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड अजय गणपति कुंभार द्वारा कांवड मेला-2023 में डयूटी में नियुक्त (जीआरपी, आरपीएफ व सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार से प्राप्त पुलिस बल) समस्त पुलिस बल की रेलवे स्टेशन हरिद्वार में ब्रीफिंग ली गयी। ब्रीफिंग के दौरान डयूटीरत समस्त पुलिस बल को कांवडियों के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए उनके सुगम एवं सुरक्षित रेल आवागमन हेतु समर्पित भाव से डयूटी में नियुक्त रहने के साथ-साथ सजग व सतर्क रहकर डयूटी करने तथा कांवड मेला के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालो पर कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
सम्पूर्ण जीआरपी कांवड मेला क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों को 01 सुपर जोन, 03 जोन व 06 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सम्पूर्ण कांवड मेला क्षेत्र में जीआरपी व आरपीएफ से पुलिस बल नियुक्त किया गया है। जिसमें क्यूआरटी टीम के साथ-साथ आतंकवाद निरोधी दस्ता (ए0टी0एस0) को मेला क्षेत्र में एक्टिव रखा गया है साथ ही मेला क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशनों में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों के माध्यम से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में होने वाली अवांछनीय गतिविधियो पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। कांवड मेला के दौरान भीड में किसी व्यक्ति के परिजनों के बिछुड जाने पर उसको परिजनों से मिलाने हेतु रेलवे स्टेशनों में खोया-पाया केन्द्र बनाये गये है। राजकीय रेलवे पुलिस से कांवड मेला डयूटी हेतु नियुक्त पुलिस बल-175 रेलवे सुरक्षा बल से कांवड मेला डयूटी हेतु नियुक्त पुलिस बल-250 सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार से प्राप्त अपर उ0नि0प्रशिक्षु-50 इसके अतिरिक्त आतंकवाद निरोधी दस्ता (ए0टी0एस0) टीम व क्यू0आर0टी0 टीम।
ब्रीफिंग में वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल उ0रे0 मुरादाबाद षणमुग वदिवल एस, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज/नोडल अधिकारी कांवड मेला उत्तराखण्ड हरिद्वार अरूणा भारती, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल उ0रे0 हरिद्वार वी0के0 मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट हरिद्वार डी0एस0 चौहान, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी देहरादून टी0एस0 राणा, थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार अनुज सिंह, थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर ममता गोला सहित जीआरपी/आरपीएफ व रेलवे के अधि0कर्म0गण द्वारा ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया गया।