रिखणीखाल प्रखंड में जवाडीरौला के समीप सड़क पर आया मलवा, यातायात अवरूद्ध

by janchetnajagran
 
कोटद्वार। बंजादेवी, दियोड, रिखणीखाल मोटर मार्ग पर जवाड़ीरौला के समीप मुख्य सड़क का एक हिस्सा टूट गया है व ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है इस मार्ग पर रामनगर, नैनीताल और कोटद्वार से रिखणीखाल पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन चलते रहते है । इस मार्ग से गाडियोपुल, कोटडी से पाणीसैण का मुख्य बाजार सहित दर्जनों गांव द्वारी, जुई, पापड़ी, अंदरगांव, गाजा, मुछेलगांव, रजवो,  बमनगांव, सिद्धपुर, मेलधार, सिमलगांव, कंडिया, डल्ला, मलनगांव, बडियारगांव व कई छोटे छोटे बाजार जुड़े हुए है, यह क्षेत्र एक कृषि प्रधान क्षेत्र है, किसान प्रतिदिन रामनगर कोटद्वार से जुड़े रहते है। यह सड़क पीएमजीएसवाई श्रीनगर गढ़वाल के अंतर्गत आता है, श्रीनगर दूर होने के कारण इस मार्ग पर विभागीय अधिकारियों का आवागमन कम ही हो पाता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस मार्ग को पीडब्ल्यूडी दुगड़ा या पीडब्ल्यूडी लैंसडाउन को दे देना चाहिए ताकि इस मार्ग की दशा सुधर जाए और आम पहाड़ी क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को सुविधा मिल सके क्योंकि यह मार्ग मुख्य मार्ग है और इस मार्ग से ब्रांच सडकें जुड़ी हुई है।

Related Posts