28
कोटद्वार । गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर महागुरुओं को समर्पित एक मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन जनता इंटर कॉलेज मोटढांग के खेल मैदान पर कराया गया । यह मैच कण्व नगरी फुटबॉल क्लब और केमिकल इवोल्यूशन के मध्य खेला गया जिसका शुभारंभ फुटबॉल प्रशिक्षक महेंद्र रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । मुख्य निर्णायक सिद्धार्थ रावत की सिटी के साथ, मैच प्रारंभ हुआ मध्यांतर से ठीक पूर्व कप्तान साहिल रावत ने 30 गज दूर से गोल कर कण्व नगरी फुटबॉल क्लब को बढ़त दिला दी ।
टीम इवोल्यूशन के मैनेजर मनीष बड़थ्वाल ने कुछ रणनीति में बदलाव कर टीम को दूसरे हाफ में आक्रामक खेलने की सलाह दी, जिसके फल स्वरूप 60 वें मिनट में इवोल्यूशन के आकाश रावत के गोल ने स्कोर को बराबरी पर ला दिया । अब खेल का फैसला टाईब्रेकर से किया जाना था । इवोल्यूशन के कप्तान वैभव गुसाईं पेनल्टी स्पाट से गेंद सीधा गोलकीपर के दस्तानों में थमा बैठे । उपकप्तान आयुष रावत ने गोल पोस्ट से काफी ऊंची शाट लगाकर गेद को दर्शक दीर्घा में पहुंचा दिया, इस प्रकार दोनों गोल करने में असमर्थ रहे । जवाब में कण्व नगरी फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने सभी पेनल्टी किक में गोल दाग कर यह मुकाबले 4-2 से अपने नाम कर लिया । मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर हार जीत से ऊपर खेल को खेल भावना से खेलकर अपने गुरुओं को अपना आदर्श बनाने का आशीर्वचन दिया ।