ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोप कर के जताया विरोध

by janchetnajagran

मधुबनी : प्रखंड के कौआहा गांव में ग्रामीणों ने जलजमाव वाली सड़क पर धनरोपनी कर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड नंबर दो के मुख्य सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इस दौरान सोमवार को ग्रामीण गुरु कुमार, अनिल कुमार, राम चलितर राउत, रामह्रदय राउत, सुनील कुमार, मुसहर राउत… रामदुलार राउत, शंकर मुखिया व खितिर देवी सहित दर्जनों लोगों ने जलजमाव से भरे सड़क पर धनरोपनी करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों ने कहा कि इस वार्ड में सड़क पर वर्षा और कई लोगों के घरों का गंदे पानी से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। दुर्गंध से नरकीय जीवन बनी हुई है।

स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा भी समस्या के निदान की ओर कोई पहल नहीं की जा रही है। इसके कारण लोगों का अपने अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर घुटने से अधिक पानी रहने के कारण बच्चों व लड़कियों को स्कूल जाने में भी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने वरीय अधिकारीयों से गंभीर समस्या के निदान की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी बीडीओ सह सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि समस्या को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की पहल की जाएगी।

Related Posts