हरिद्वार : कांगड़ा पुल के पास डूबते कांवड़िये के लिए देवदूत बना SDRF जवान

by janchetnajagran
हरिद्वार : जनपद हरिद्वार-कांगड़ा पुल के पास डूबते कांवड़िये के लिए देवदूत बना SDRF जवान। आज 05 जुलाई 2023 को जनपद हरिद्वार में कांगड़ा पुल के पास एक कांवड़िया गंगा नदी के किनारे नहाते समय अचानक अनियंत्रित होकर नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा। कांगड़ा पूल पर पूर्व से ही मौजूद SDRF टीम के जवान आशिक अली द्वारा डूबते युवक को देखकर तत्काल प्रतिवादन करते हुए राफ्ट के माध्यम से युवक मंजीत उम्र – 22 वर्ष, निवासी – मानेश्वर, हरियाणा को सकुशल बाहर निकाला व उसके जीवन को सुरक्षित किया। 

Related Posts