चमोली : चार जगह पर बाधित रहा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, खुलने के बाद यात्रियों ने ली राहत की सांस

by janchetnajagran

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में हो रही वर्षा के चलते बुधवार की सुबह बदरीनाथ हाइवे चार स्थानों पर पहाड़ी से मलवा और पत्थर आ जाने से अवरूद्ध हो गया था। जिससे बाद में एनएच की ओर से खोल दिया गया। जिसके बाद यहां फंसे यात्रियों, पर्यटकों के साथ स्थानीय सवारियों ने राहत की सांस ली। मंगलवार की रात्रि से बुधवार की सुबह तक हुई लगातार बारिश ने बदरीनाथ हाइवे को बाजपूर, छिनका, टंया पुल और पांडुकेश्वर के पास पहाड़ी से मलवा और बोल्डर आने से बाधित हो गया  था जिसे बाद में खोल दिया गया। जिसके बाद यहां फंसे यात्रियों और पर्यटकों ने राहत की सांस ली।

Related Posts