विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने लगातार हो रही बारिश से हुए नुकसान की अधिकारियों से ली जानकारी, दिए निर्देश

by janchetnajagran
 
कोटद्वार । विगत दिनों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आपदा से हो रहे नुकसान की जानकारी के लिए लगातार स्थानीय प्रशासन से संपर्क साधा हुआ है वह लगातार हर घटना एवं नुकसान की जानकारी अधिकारियों से ले रही है । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बारिश के कारण क्षेत्र में जहां भी नुकसान हुआ है उसके निरीक्षण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है । साथ ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आपदा ग्रसित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए ।
इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने अपने निजी स्टाफ जिसमें जनसंपर्क अधिकारी मनीराम शर्मा को भी क्षेत्र में नुकसान वाले स्थानों का जायजा लेने के निर्देश दिए । निजी स्टाफ ने भी कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर नुकसान के बारे में विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी दी गई साथ ही खो नदी और अन्य आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जेसीबी व अन्य मशीनों, उपकरणों की मदद से कार्य किए जा रहे है। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लेने एवं व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से भी आग्रह किया है कि अनावश्यक रूप से नदी एवं गदेरो के किनारे जाने से बचे । उन्होंने कहा कि बारिश के कारण जहां भी नुकसान होता है उसके लिए  तत्काल आपदा प्रबंधन एवं पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क करें साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों को सचेत रहने का आग्रह भी किया है ।

Related Posts