लक्सर : कावंडि़यों से भरी गाड़ी पलटी, कई घायल

by janchetnajagran

हरिद्वार। भारी बरसात के बीच एक बड़ा हादया होने से बच गया। यहां गंगा जल लेने आ रहे कांवडि़यों की गाड़ी पलट गई, जिससे कांवडि़ए घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक सोनीपत हरियाणा से कुछ कांवडि़ए एक मिनी ट्रक में सवार होकर गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार आ रहे थे। जब उनकी गाड़ी लक्सर के कुआंखेड़ा गांव के समीप पहुंची तो अचानक उनकी गाड़ी नंबर एचआर 45डी 369 कुआखेडा लक्सर के पास पलट गई, जिसमें 12 कांवडि़ये सवार थे। जिनमें से करीब 4 कांवडि़यों को हल्की चोटें आईं। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगाकर गाड़ी सीधी करवायी। साथ ही कांवडि़यों को प्राथमिक उपचार देकर उनकों गंतव्य के लिए रवाना किया।

Related Posts