हरिद्वार में उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब, भगवामय हुई धर्मनगरी, पुलिस ने 55 हजार डाक वाहन और 8 लाख से ज्यादा मोबाइक को किया गंतव्य के लिए सकुशल रवाना

by janchetnajagran
हरिद्वार :  कल 12 घंटे के अंदर ही अप्रत्याशित डाक कांवड़ियों के हरिद्वार आगमन और असंख्य मोटर साइकिलों के हुजूम को किया कंट्रोल। एसएसपी हरिद्वार और टीम ने देर रात्रि किया सभी रूट सुचारू, करीब 55 हजार डाक वाहन और 8 लाख से ज्यादा मोबाइक को किया गंतव्य को सकुशल रवाना।  कल डाक कांवड़ की आमद और मोटरसाइकिल की संख्या अचानक मौसम खुलने और मात्र दो दिन जलाभिषेक रहने से अचानक लाखो में पहुंच गई थी और कुछ घंटों के लिए शहर से देहात के पहिए थम गए पर जज्बा हरिद्वार टीम का नही थमा। सभी हाईवे चल रहे सुचारू, अभी भी लाखों की संख्या में कांवड़ियों का आगमन निरंतर जारी है।


Related Posts