48
लक्सर : जनपद हरिद्वार- लक्सर क्षेत्रान्तर्गत बिरला घाट पर नदी में फंसे 02 कांवड़िये, SDRF ने दोनों की बचाई जान। 14 जुलाई 2023 को प्रातः 02:30 बजे SDM, लक्सर के माध्यम से SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि लक्सर में बिरला घाट के पास दो युवक पानी के तेज बहाव के बीच फंसे हुए है, जिनके रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर ASI पविन्द्र धस्माना के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि बिरला फैक्ट्री व हनुमान मंदिर के बीच 02 कांवड़िये पानी के तेज बहाव में बहने के कारण पेड़ पकड़कर खड़े हुए थे तथा वहां से निकलने में किसी भी प्रकार से सक्षम नही थे। उनके द्वारा किसी तरह अपने फंसे होने की सूचना दी गयी। SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर सर्वप्रथम लाइफबोया व रोप की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए पानी के तेज बहाव को पार कर युवकों तक अपनी पहुँच बनाई गईं, जिसके उपरांत एक-एक कर दोनों कांवड़ियों को रेस्क्यू किया गया। कांवडियों द्वारा इस मुश्किल वक्त और इतनी कठिन परिस्थितियों में उन्हें रेस्क्यू कर उनकी प्राणों की रक्षा करने के लिए SDRF का अत्यंत आभार जताया गया।