विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशानुसार वैकल्पिक मार्ग मवाकोट – कण्वाश्रम की मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य शुरू

by janchetnajagran
 
कोटद्वार । विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोटाढाक स्थित मालन नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के निर्देशानुसार कोटद्वार वासियों के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग मवाकोट – कण्वाश्रम की मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों प्रत्येक दिन के कार्यों की रिपोर्ट निरंतर देने के निर्देश दिए है। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को नदी, नाले में आपदा से क्षतिग्रस्त पुस्तों का निर्माण करवाने सहित अधिकारियों को स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने एवं प्रभावितों तक तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए । आवश्यकता पड़ने पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर लगाने और सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बना कर प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करने के निर्देश दिए।

Related Posts