उत्तरकाशी : भटवाड़ी ब्लॉक के बसुंगा गांव में हरेला पर्व पर किया गया वृक्षारोपण

by janchetnajagran
 
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): जल संरक्षण एवं जल धाराओं का पुनर्जीवन के लिए सतत और साझा प्रयास किए जाने के संकल्प के साथ जिले में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृहद वृक्षारोपण अभियान संचालित किया गया। हरेला पर्व के शुभारंभ पर भटवाड़ी ब्लॉक के बसुंगा गांव में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, जन-प्रतिनिधियों, स्थानीय ग्रामीणों, युवक व महिल मंगल दलों ने उत्साहजनक भागीदारी कर दाड़िम, बांज, कचनार एवं नींबू सहित फलदार व चारा प्रजाति के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर साल्ड गॉंव स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी डी.पी.बलूनी, उप जिलाधिकारी (भटवाड़ी) चतर सिंह चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरसीएस पंवार, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चन्द्र, गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक  आरएन पाण्डेय, मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी, सैनिक कल्याण अधिकारी कै. रंजीत सेठ, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शैली डबराल, पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, आईटीबीपी की 12वीं बटालियन के कमांडेट एन.एस.भण्डारी, एनडीआरएफ के निरीक्षक अमलेश कुमार, सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही  गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट, जिला संयोजक जय प्रकाश भट्ट, भाजपा नेता विजयपाल मखलोगा ने भी प्रतिभाग किया।
 
 
 





Related Posts