खाकी ने निभाया मानवता का धर्म, गर्भवती महिला को पहुँचाया अस्पताल

by janchetnajagran
सतपुली। भारी बारिश के कारण बुधवार को देवप्रयाग सतपुली सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के कारण उक्त मार्ग पर आपातकालीन 108 वाहन फंस गया था, जिसमें एक गर्भवती महिला एवं उसके परिजन बैठे हुए थे। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाये तत्काल प्राइवेट वाहन की व्यवस्था कर उक्त महिला एवं उसके परीजनों को चमोलीसैण स्थित हंस अस्पताल पहुँचाया गया। परिजनों ने ऐसे समय में त्वरित मदद करने पर पौड़ी पुलिस को धन्यवाद दिया ।

Related Posts