झबरेडा पुलिस ने शांति भंग करने वाले लाठरदेवा हूण एवं बसवाखेडी के 05 अभियुक्तों के विरुद्ध की कार्रवाई

by janchetnajagran
झबरेड़ा : झबरेडा पुलिस ने शांति भंग करने वाले लाठरदेवा हूण एवं बसवाखेडी के 05 अभियुक्तों के विरुद्ध की कार्रवाई । शांति भंग करने वाले 05 अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही । 19 सितम्बर 2023 को थाना झबरेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाठरदेवा हूण में झगड़े की सूचना मिली उक्त सूचना पर पुलिस टीम  मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्ष आपस में लड़ाई झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था भंग कर रहे थे। 
उक्त सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में कार्यवाही की गयी। 

नाम पता अभियुक्त

  1. राहुल पुत्र समय सिंह, निवासी ग्राम बसवा खेड़ी थाना मंगलौर 
  2. रोहित पुत्र समय सिंह, निवासी ग्राम बसवा खेड़ी थाना मंगलौर 
  3. देव आनंद पुत्र समय सिंह समस्त निवासी ग्राम बसवा खेड़ी थाना मंगलौर
  4. राजेश पुत्र मदन सिंह, निवासी ग्राम लाठरदेवा हूण थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार
  5. योगेश पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम लाठरदेवा हूण थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार

Related Posts