सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैजरों के छात्रों ने क्षेत्र में किया नाम रोशन, 10वीं बोर्ड का रहा शत प्रतिशत रिजल्ट

by

बैजरो : सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैजरों के छात्र छात्राओं ने एक इस बार भी अच्छे अंक लाकर क्षेत्र में नाम रोशन किया है। जिसमे अंशुमान ने प्रथम, दीक्षा ने द्वितीय और अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पहाड़ में लगातार गिरते जा रहे शिक्षा के स्तर को सुधारने में सरस्वती शिशु निकेतन का हमेशा से ही योगदान रहा है शिक्षा के साथ ही इस विद्यालय में खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाता है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के बैजरो स्थित सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का बोर्ड रिजल्ट पूर्व की भांति इस बार भी शत प्रतिशत रहा हैं । विद्यालय की प्रधानाचार्या शांति मिश्रा ने बताया कि इस बार भी पिछले 14 वर्षों की भांति विद्यालय का बोर्ड रिजल्ट शत प्रतिशत रहा हैं। उन्होंने बताया कि सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैजरों से पढ़ें हुए विद्यार्थी आज उच्च पदों पर आसीन हैं ।

सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैजरों के बोर्ड में उत्तीर्ण छात्र छात्रायें

  1. अंशुमन – 390 – 78.0%
  2. दीक्षा – 369 – 73.8%
  3. अमन – 353 – 70.6%
  4. सलोनी – 342 – 68.4%
  5. आयुषी – 339 – 67.8%
  6. सुजल – 331 – 66.2%
  7. अदिति – 330 – 66.0%
  8. हिमेश – 328 – 65.6%
  9. प्रियंका – 315 – 62.1%
  10. आदित्य – 279 – 55.8%

Related Posts