खंड विकास अधिकारी पोखरी के स्थानांतरण पर दी विदाई

by

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी से खंड विकास अधिकारी पन्नालाल का शुक्रवार को नारायणबगड़ स्थानांतरण होने पर कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से विदाई दी गई।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट सहित सभी लोगों ने उन्हें फूलमालाओं के साथ विदा किया। इस मौके पर कहा एक साल के कार्यकाल के दौरान खंड विकास अधिकारी पन्नालाल की ओर से जो प्रेम स्नेह कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को दिया गया वह हमेशा याद रहेगा। खंड विकास अधिकारी पन्नालाल ने कहा जो स्नेह विकासखंड के प्रत्येक जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों ने दिया हमेशा याद रहेगा उन्होंने कहा कभी भी किसी कार्य में मेरी आवश्यकता होगी तो हमेशा तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी समाज कमल आर्य, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रदीप नेगी, देवेन्द्र बुटोला, सुमित रावत, नवीन चौहान, युद्धवीर सिंह, दीपक कुमार जेष्ठ प्रमुख पूरणसिंह,जयपाल बिष्ट, चन्द्र सिंह, बीरेंद्र राणा आदि मौजूद थे।

Related Posts