कोटद्वार : अवैध खनन में दो टैक्टर ट्राली व एक जेसीबी मशीन सीज

by

कोटद्वार।  तेली स्रोत नाले में अवैध खनन की सूचना पर  नायब तहसीलदार ने एक जेसीबी मशीन व दो ट्रैक्टर ट्राली की सीज. तेली स्रोत नाले में एक जेसीबी मशीन व दो ट्रैक्टर ट्राली से अवैध खनन किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक इन दिनों तेली स्रोत नाले में सिंचाई विभाग के द्वारा बाढ़ सुरक्षा का कार्य किया जा रहा है जिसकी आड़ में सिंचाई विभाग के ठेकेदार नाले में कई दिनों से जेसीबी मशीन से अवैध खनन कर रहे है.

मुखबिर की सूचना पर नायब तहसीलदार कोटद्वार ने तेली स्रोत नाले में छापेमारी की तो मौके पर एक जेसीबी से दो ट्रैक्टर भरते हुए पाए गए. नायब तहसीलदार ने तत्काल प्रभाव से जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में लेकर सीज कर तहसील परिसर में खड़ा कर दिया.  वही सीज वाहनों की चालानी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है.

वहीं उप जिलाधिकारी कोटद्वार ने बताया कि तेली स्रोत नाले में एक जेसीबी मशीन व दो ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन करते हुए पकड़ी गई जिन्हें नायब तहसीलदार के द्वारा सीज कर दिया गया.

 

Related Posts