हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने अपने जन्म दिवस पर किया स्वैच्छिक रक्तदान एवं वृक्षारोपण

by
कोटद्वार : हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने अपने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सिद्धबली मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात् सिंबलचौड़ स्थित एक विद्यालय में रुद्राक्ष, चंदन, जामुन, आंवला, पीपल आदि पौधों को रोपकर जन्म दिवस मनाया एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया।
मंच के जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने जन्मदिन एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर वृक्षारोपण करना एवं वृक्षों के बड़े होने तक संरक्षण करने की एक अनोखी पहल का चलन हो गया है। पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं और वातावरण को शुद्ध रखते हैं, इसलिए हमें अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। वृक्षारोपण के पश्चात् जन्मदिन के शुभ अवसर पर तमाम सामाजिक संगठनों, गणमान्य व्यक्तियों एवं हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सौरभ गोदियाल को जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। मंच के जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने वृक्षारोपण करने के उपरांत स्वैच्छिक रक्तदान किया एवं लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। वह विगत 10 वर्षों से स्वैच्छिक रक्तदान कर रहे हैं एवं आवश्यकता पड़ने पर 40 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं।
जन्म दिवस के उपलक्ष में सौरभ गोदियाल के वृक्षारोपण एवं रक्तदान करने की वजह से पूरे कोटद्वार में चर्चा का विषय बना हुआ है। सौरभ गोदियाल ने सभी युवाओं से अपील की है कि आप भी ज्यादा से ज्यादा रक्तदान एवं वृक्षारोपण कर वातावरण को शुद्ध करने में योगदान प्रदान करें। इस अवसर पर मंच के जिला सहसंयोजक अनूप ध्यानी, प्रीतम नेगी, कपिल राज निषाद, गौरव बिष्ट, पवन जुयाल, सत्यपाल सिंह, आनंद गोस्वामी, मनीष नेगी, अतुल आदि ने प्रतिभाग किया।

Related Posts