चमोली : जिले में अपने पशुओं को आवारा छोड़ने वाले पशु पालकों की अब खैर नहीं, लगेगा जुर्माना

by
  • डीएम ने नगर क्षेत्रों में घूमते निराश्रित पशुओं व लगे कूड़े के ढेरों पर किया अधिशासी अधिकारियों का जवाब तलब

गोपेश्वर (चमोली)। नगर क्षेत्रों में टैग लगे निराश्रित पशुओं और जगह-जगह फैले कूडे को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने अधिशासी अधिकारियों का जवाब तलब किया है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए है कि टैग लगे पशुओं के मालिकों की पहचान कर उनका चालान किया जाए।

जिलाधिकारी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा गया कि नगर क्षेत्र में टैग लगे पशु घूम रहे है और नगर क्षेत्र में फैले कूडे को खा रहे है। जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी नगर क्षेत्रों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि टैग शुदा पशु सड़कों पर न रहे और किसी भी प्रकार का कूडा खुले में सड़क पर नही दिखना चाहिए। टैग से पशु मालिकों की पहचान की जाए और पशुओं को आवारा छोड़ने पर चालान किया जाए। सड़क पर खुले में कूड़ा फेकने वालों के विरू़द्व भी नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी है कि इस कार्य में कोई भी लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने नगर निकायों में डेंगू के प्रति भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।

जिलाधिकारी की ओर से जनपद की समस्त निकायों में एंटी लिटरिंग एक्ट में अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगे जाने पर अधिशासी अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष एक अप्रैल से अभी एंटी लिटरिंग एडं एंटी स्प्रिटिग एक्ट के तहत 127 चालान करते हुए एक लाख 11 हजार की धनराशि वसूली की गई है।

Related Posts