चमोली : देवाल के अधिकांश मुख्य मोटर  मार्ग बाधित, ग्रामीणों का तहसील से संपर्क कटा

by

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से देवाल क्षेत्र के अधिकांश मोटर मार्ग पर मलबा बोल्डर आने से बाधित है। जिससे क्षेत्र के गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है।

देवाल क्षेत्र के थराली-देवाल-वाण, देवाल-खेता, देवाल-वलाण, सरकोट-देवसारी, हाटकल्याणी-बेराधार मोटर मार्ग  जगह-जगह भूस्खलन से बाधित हो गये है। बारिश से पिछले दो दिन से घाटी का जनजीवन प्रभावित हुआ है। किसानों के खेती धान की फसल खराब होने की कगार पर है। क्षेत्र के उंचाई वाले स्थानों रूपकुंड, बगुवावासा, कौलुवा विनायक में हिमपात होने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। क्षेत्र में बहने वाले गंधेरे  ऊफान पर है। कैल पिंडर नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर बह रही है। नदी किनारे रहने वाले लोगो को खतरा उत्पन्न हो गया है।

इधर, लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जगदीश टम्टा ने कहा कि लगातार बारिश से देवाल क्षेत्र की अधिकांश सड़कों पर मलबा और बोल्डर आने से बाधित है। सड़कों को खोलने के लिए दो जेसीबी काम कर रही है। लगातार हो रही बारिश सड़कों को खोलने में दिक्कत हो रही है। बंद सड़कों को खोला जा रहा है।

Related Posts