5
कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान में वर्ल्ड पोलियो दिवस के अवसर पर यूनिकस एकेडेमी के सहयोग से एक रैली का आयोजन किया गया । गुरुवार को मालवीय उघान में आयोजित रैली का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि रोटरी ने सन् 1985 से पूरे विश्व से पोलियो उन्मूलन का जो बीड़ा उठाया था उससे हमारा देश पोलियो मुक्त हुआ किन्तु अभी हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान में पोलियो के केस पाये जाते है जिसके कारण हमे बहुत सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
उन्होने बताया कि 24 अक्टूबर को पोलियो वैक्सीन बनाने वाले जोन्स साल्क का जन्म दिवस है जो हर वर्ष इस दिन विश्व पोलियो दिवस के रूप मे मनाया जाता है । उन्होने समस्त जनता से अपील की कि वर्ष में पड़ने वाले पल्स पोलियो दिवस पर अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो खुराक अवश्य पिलाये । रैली मे सचिव डीपी सिंह, वाईपी गिलरा, विपिन बक्शी, विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, अनीत चावला, गोपाल बंसल, अभय सिंह रावत, मान सिंह सुभ्भा ने विचार व्यक्त किये । रैली के संयोजक ज्योति स्वरूप उपाध्याय थे। रैली मालवीय उघान से प्रारंभ होकर झण्डा चौक होते हुए वापस मालवीय उघान मे समाप्त हुई। रैली मे यूनिकस एकेडमी के बच्चो व रोटेरियन्स ने भाग लिया।