3
कोटद्वार (गौरव गोदियाल) । प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी 06 दिसंबर यानी शुक्रवार से मंत्रोच्चार के साथ कोटद्वार में श्री सिद्धबली बाबा महोत्सव अनुष्ठान का शुभारंभ हो गया है । शुक्रवार को खोह नदी के तट पर तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ पूरे विधि-विधान के साथ किया गया ।प्रथम दिन शुक्रवार को सुबह सिद्धबली बाबा की धार्मिक प्रथम यात्रा कोटद्वार की पवित्र खोह नदी की परिक्रमा, गंगा पूजन और कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ ।
खोह नदी के तट पर मंदिर के महंत दिलीप रावत और धार्मिक श्रद्धालुओं ने वेद पाठी ब्राह्मण आचार्य देवी प्रसाद भट्ट व साथियों के द्वारा विधिवत वेद मंत्रोच्चारण और मां गंगा की आरती के साथ श्री सिद्धबली बाबा के मेले के प्रथम दिन का शुभारंभ किया । श्री सिद्धबली बाबा की पवित्र मूर्ति और पिंडी महास्नान कन्याओं द्वारा लाए गए कलश के जल से किया गया । उसके बाद तीन दिनों तक चलने वाला एकादशीय कुंडीय यज्ञ प्रारम्भ किया गया । मंदिर समिति की तरफ से बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया साथ ही शाम को नगर क्षेत्र में सिद्ध बाबा की शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। वही महोत्सव के दूसरे दिन गढ़वाली भजन संध्या और तीसरे दिन हिंदी भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। सिद्धबली मंदिर के वार्षिक अनुष्ठान में हर साल लगभग दो से तीन लाख श्रद्धालु पहुँचते हैं और सिद्ध बाबा का आशीर्वाद लेते हैं।