डीएम संदीप तिवारी की अध्यक्षता में हुई खनिज फाउंडेशन न्यास की शासी परिषद की बैठक, खनन प्रभावित क्षेत्रों में 348.97 लाख की 14 विकास योजनाओं को दी गई मंजूरी

by

चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि की शासी परिषद की बैठक हुई। जिसमें प्रबंधन समिति द्वारा पूर्व में संस्तुत किए गए उच्च प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत 208.35 लाख के 05 विकास कार्यो और अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत 140.62 लाख के 09 विकास कार्यो का अनुमोदन किया गया। इस दौरान जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत प्राप्त आय व्यय पर भी चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिए स्वीकृत विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए। ताकि जल्द से जल्द स्वीकृत विकास कार्यों का लाभ क्षेत्रवासियों को मिले। उन्होंने कहा कि शासी परिषद के सदस्यों से जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं उसके आधार पर जिला खनिज संस्थान न्यास मद की राशि का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल, कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए किया जा रहा हैं।

बैठक में खनन प्रभावित उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र के अंतर्गत मैठाणा में खेल मैदान के समीप हाट बाजार एवं कैंटीन निर्माण, खेल मैदान स्टेज एवं चाहरदीवारी, जूनियर कन्या विद्यालय हरमनी में चाहदीवारी, राबाइका गौचर में बॉन्डरी वॉल, कर्णप्रयाग शक्तिनगर में नाला निर्माण की योजनाओं का अनुमोदन किया गया। अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत लंगासू-ग्वाड-बणसोली-मैखुरा मोटर मार्ग पर किलोमीटर 14 व 15 में सुरक्षा दीवार एवं नाली निर्माण, लाता और हेलंग में आवासीय भवनों व कृषि भूमि का सुरक्षात्मक कार्य, नंदानगर में बाढ सुरक्षा कार्य, कुलसारी में कटाव से सुरक्षात्मक कार्य, ईणा बधाणी गांव में नाला निर्माण, बैनोली के शिव मंदिर व कृषि भूमि पर बाढ़ सुरक्षा कार्य, थराली नासिर बाजार में बाढ़ सुरक्षा कार्य का अनुमोदन किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जिला खान अधिकारी नाइजा हसन, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, अधिशासी अभियंता आरएस चौहान, सहायक अभियंता एलपी भट्ट सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 




Related Posts