कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने बारातियों पर कार्यवाही की है, दरअसल कोतवाली पुलिस को रात 01 बजे 112 इमरजेंसी नंबर पर सूचना मिली कि नजीबाबाद रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट के गेट पर रात 01 बजे बारात चढ़ रही है और रोड पर आतिशबाजी की जा रही है जिससे आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। 112 मुख्यालय की सूचना पर चीता पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंची और बारातियों को समझाया कि समय बहुत ज्यादा हो गया है रात के 01 बज रहे है आप लोग अन्दर चले जाइए। आपके कारण आसपास के घरों में रहने वालों को दिक्कत हो रही है। इतना बोलने पर शराब के नशे में कुछ बाराती पुलिसकर्मियों से भीड़ गए और पुलिसकर्मियों की बातों को अनसुना कर दिया। जिसके बाद चीता पुलिस ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक दीपक पंवार को इसकी जानकारी दी और वो भी मौके पर पहुंच गए।
जहां उन्होंने फिर से बारातियों को समझाने की कोशिश की और कहा कि नेशनल हाइवे पर अचानक कोई भी गाड़ी आ सकती है आप लोग होश में नहीं है ऐसे में कोई दुर्घटना भी हो सकती है। इसलिए सभी लोग बारात घर के अंदर चले जाए…लेकिन शराब के नशे में बाराती पुलिस से फिर भिड़ गए और बारातघर के गेट पर आतिशबाजी और बैंड बाजा बजता रहा। बार बार समझाने के बाद न मानने पर पुलिस आखिरकार बैंड वालों को और शराब के नशे में पुलिस से अभद्रता करने वाले कुछ बारातियों को गाड़ी में बैठाकर थाने ले आई, और पूरी रात थाने में रखा। सुबह दूल्हा खुद शेरवानी पहनकर अपने रिश्तेदारी की तरफ से माफी मांगने पहुंचा और कहा कि दुबारा कभी ऐसी गलती नहीं होगी।
कोटद्वार कोतवाली के एसएसआई उमेश कुमार ने बताया कि रात लाए गए पांच बारातियों के चालान करके उन्हें सुबह छोड़ दिया गया। वही बारातघर के मालिक राकेश कुमार ने बताया कि कावण यात्रा के कारण जाम लगने के कारण बारात कुछ ज्यादा ही देर से पहुंची, करीब 12 बजे बारात पहुंची और नाश्ता करने के बाद 01 बजे सड़क पर बारात चढ़त हो रही थी। जिससे आसपास के लोगों ने परेशानी होने पर 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी और जनता की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही की।