1
पौड़ी : जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल के रिक्त पद को भरे जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। इस संबंध में विधि परामर्शी निदेशिका के प्रस्तर 7.03 के अंतर्गत नया पैनल तैयार किये जाने के लिये अधिवक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि जिला शासकीय अधिवक्ता पद पर नामांकन के इच्छुक योग्य अधिवक्ता निर्धारित प्रारूप में 18 अगस्त 2025 की सायं 05:00 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी आवेदन पत्र विधि परामर्शी निदेशिका में वर्णित शर्तों के अनुरूप होने चाहिए। उन्होंने सभी पात्र अधिवक्ताओं से समयसीमा का ध्यान रखते हुये आवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिये संबंधित कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।