मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों तेज हलचल देखने को मिल रही है। इसी क्रम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात राज्य की राजनीति में नए समीकरणों की ओर संकेत करती दिख रही है।
क़रीब दो दशक बाद एक साथ आए ठाकरे ब्रदर्स को हाल ही में हुए बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ी थी। बुधवार को हुए इस चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) और मनसे समर्थित ‘उत्कर्ष’ पैनल को एक भी सीट हासिल नहीं हो सकी। इसी हार के अगले ही दिन राज ठाकरे का फडणवीस से मिलना राजनीतिक हलकों में चर्चाओं को और तेज कर रहा है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस चुनाव को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि शिवसेना (यूबीटी) और मनसे ने “ठाकरे ब्रांड” के नाम पर सोसाइटी चुनाव का राजनीतिकरण किया।
इधर, स्थानीय निकाय चुनाव नज़दीक आते ही राज्य में नए राजनीतिक गठबंधनों को लेकर अटकलें तेज हैं। शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के बीच संभावित गठबंधन की चर्चाएं पहले से ही गर्म हैं। ऐसे में राज ठाकरे और फडणवीस की मुलाकात ने सियासी हलचल को और बढ़ा दिया है।