थराली में बादल फटने से भारी नुकसान, मौके पर डीएम संदीप तिवारी

by
  • सीएम ने बादल फटने की घटना पर जताया दुख

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली में शुक्रवार की मध्य रात्रि को बादल फटने की घटना सामने आई है। इससे घरों और बाजार में मलवा घूस गया है। मलवे में कई वाहनों के साथ ही एक घर में एक युवती की मलवे में दबने की सूचना मिल रही है।

घटना की सूचना के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ, पुलिस टीम, तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी मौके पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण कर रहे है। उन्होंने बताया कि रात्रि के 12 बजे के आसपास बादल फटने की घटना हुई है। इससे क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। डीएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी मौके पर पहुंच गई है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था की जा रही है। बादल फटने से कई मार्ग अवरूद्ध हो गए है उन्हें खोलने का कार्य भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

बादल फटने की घटना से थराली बाजार, कोटदीप तहसील थराली परिसर मे काफी मलबा आ गया है तथा घरो मे भी मलबा आ गया है, तहसील परिसर मे कुछ गाड़िया भी मलबे मे दबी है। सागवाड़ा गावं मे एक लड़की के भवन के अंदर मलबे मे दबने की सुचना है। चेपड़ों बाजार मे कुछ दुकान मलबे के कारण क्षतिग्रस्त हुई है। एक व्यक्ति के लापता होने की सुचना है। थराली ग्वालदम मार्ग मिंगगदेरे मे बंद है, थराली सागवाड़ा मार्ग भी बंद है। विकास खंड थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ के समस्त स्कूलों में भारी बारिश को देखते हुए अवकाश की घोषणा कर दी गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की है।

Related Posts