उत्तराखंड : बेटा पीता था शराब, बाप ने उतार दिया मौत के घाट!

by

रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रांघढ़वाला गांव में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। यहां एक पिता ने शराब के विवाद में अपने इकलौते बेटे की नुकीली वस्तु से वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, रांघढ़वाला निवासी घसीटा का बेटा सन्नी (35) शराब का आदी था और आए दिन घर में हंगामा करता था। शुक्रवार को भी उसने शराब पी रखी थी, जिस पर पिता-पुत्र के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में हाथापाई हुई और गुस्से में पिता ने नुकीली चीज से सन्नी के सीने में वार कर दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ नरेंद्र पंत और एसओ रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पत्नी सुषमा और उसके तीन छोटे बच्चे आयुष (15), प्रणिती (8) और दिव्या (6) का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पिता की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Posts