- वैश्विक मंच पर उत्तराखंड के युवाओं की नई उड़ान
- कौशल उन्नयन एवं रोजगार योजना पर मुख्य विकास अधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश
टिहरी : मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के क्रियान्वयन हेतु बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में दिनांक 23 अगस्त को आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु लगातार शिविर आयोजित किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगारपरक योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि नर्सिंग, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को योजनाओं से जोड़ने हेतु नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। सीडीओ ने कहा कि “इंडिया स्किल्स युवाओं को राष्ट्रीय एवं वैश्विक, दोनों मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है।”
इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 9 नवम्बर 2022 को की गई थी। योजना के अंतर्गत उत्तराखंड में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा विदेश रोजगार प्रकोष्ठ की स्थापना आईटीआई शंकरपुर, सहसपुर में की गई है। अब तक इस योजना के अंतर्गत 37 प्रशिक्षणार्थी जापान में सेवायोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने हेतु अभ्यर्थी का उत्तराखंड का मूल निवासी होना आवश्यक है। कुल प्रशिक्षण लागत का 20 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है। साथ ही, प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध ऋण सुविधा पर लगने वाले ब्याज का 75 प्रतिशत भुगतान राज्य सरकार करती है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान अभ्यर्थियों को आवास एवं भोजन की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी एस एस राणा, एसबीआई बैंक से मनीष मिश्रा, डीएचओ अरविन्द शर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी पवन काला सहित आईटीआई एवं होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से आए लोग उपस्थिति थे।