गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली के आपदा प्रभावित क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों को खोलने की कवायद जोर पकड़ने लेगी है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने रविवार को प्रभावित क्षेत्र में सड़कों को खोलने के लिए मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को तत्काल आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सड़कों को खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में ढील नहीं बरती जानी चाहिए। सड़को के खुलने से रेस्क्यू आपरेशन में मदद मिलेगी। क्षेत्र में तमाम जरूरी सामनों की आपूर्ति भी सुनिश्चित हो सकेगी। कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
आपदा प्रभावित क्षेत्र में डटे रह कर डीएम ने प्रभावित क्षेत्र का नजदीकी से जायजा भी लिया और कहा कि पीड़ितों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। बिजली की आपूर्ति बहाल करने की दिशा में जोरदार कदम उठाए जा रहे है। पेयजल आपूर्ति भी जल्द बहाल होने जा रही है। सड़कों और मकानों से मलवा हटाने की कवायद में जोर पकड़ा हुआ है। इस आपरेशन में सभी लोगों का साथ लिया जा रहा है। पूरी सरकारी मशीनरी पीड़ितों की सहायता में जुटी हुई है। उन्होंने प्रभावितों से अपवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की है। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी भी उनके साथ मौजूद रहे।