गोपेश्वर (चमोली)। हरियाली स्वायत सहकारिता देवर खडोरा की वार्षिक आम सभा की बैठक में अंजलि देवी को अध्यक्ष तथा सीमा असवाल को सचिव चुना गया।
दशोली ब्लॉक के हरियाली स्वायत सहकारिता देवर खडोरा की वित्तीय वर्ष 2024-25 की वार्षिक आम सभा की बैठक ईटीसी रौली ग्वाड में संपन्न हुई। आम सभा की बैठक में अंजलि देवी को अध्यक्ष, सीमा असवाल को सचिव, ममता देवी को कोषाध्यक्ष, सोनी देवी को उपाध्यक्ष तथा अमिता देवी को सहसचिव चुना गया। इस अवसर पर समूह की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री उद्यमशाला केंद्र के जिला परियोजना प्रबंधक राधे उनियाल, एरिया कॉआरडिनेटर रणवीर कठैत और सहायक परियोजना प्रबंधक रीप महेंद्र कफोला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बिजनेश प्रमोटर विनोद कुमार ने चालु वित्तीय वर्ष के आय और व्यय का ब्योरा रखते हुए समूह की ओर किए गए कार्यों के बारें में जानकारी दी। रीप के परियोजना प्रबंधक कफोला ने कहा कि रीप परियाजना से जुड़ कर महिलाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है और उनकी आर्थिकी में भी सुधार हो रहा है। सरकार की ओर से महिलाओं की आर्थिकी में सुधार के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है। इसका सभी को लाभ उठाना चाहिए।
इस मौके पर हरियाली स्वायत सहकारिता की नव निर्वाचित अध्यक्ष अंजलि देवी ने सभी का स्वागत करते हुए अधिक से अधिक महिलाओं तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने की बात कही। कार्यक्रम में डीटीई एनआरएलएम विजय काला, डीडीयू जीकेआई से डीपीएम विजय सिंह, बीएमएम दशोली मोहन सिंह नेगी, केएम आईटी सौरभ थपलियाल, उद्योग विभाग से कार्यक्रम समन्वयक निरंजना रावत, रीप दशोली से एम एंड ई मनोज कुंवर, आजीविका समन्वयक देवेंद्र नेगी ने भी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर क्लस्टर के अंतर्गत व्यक्तिगत उद्यम लाभार्थियों एवम् अल्ट्रा पूअर लाभार्थीयों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान कुलदीप सिंह, ममता, सुमन, रामेश्वरी, सुमन सिंह, अमित सिंह, सीमा सती, विकास, अनामिका, संजय सिंह, शशांक आदि मौजूद रहे।