डीएम आशीष भटगांई ने धौली नाग मंदिर के ऋषि पंचमी कौतिक में की पूजा अर्चना, क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनाएं

by

बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कांडा तहसील के विजयपुर स्थित प्राचीन धौली नाग मंदिर में ऋषि पंचमी कौतिक (मेला) में प्रतिभाग किया व मंदिर में पूजा अर्चना की । इस अवसर पर मेला समिति द्वारा जिलाधिकारी को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने मेले में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों को ऋषि पंचमी की शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । जिलाधिकारी ने कहा कि मेला समिति द्वारा प्रशासन के समक्ष जो भी मांगे रखी गई उन सभी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी काण्डा ललित मोहन तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थिति रही।

उल्लेखनीय है कि धौली नाग मंदिर कुमाऊं की प्रसिद्ध नाग भूमि (नाकुरी) क्षेत्र के अष्टकुली नागों में एक है। ऐसी मान्यता है कि अष्टकुली नागों—धौलीनाग, पोलीनाग, हरिनाग, बासुकीनाग, बेडीनाग, पिंगलनाग, सुन्दरीनाग व कालीनाग—की पारंपरिक पंचायत यहीं धौली नाग मंदिर में बैठती थी। ऋषि पंचमी के अवसर पर आयोजित इस एक दिवसीय मेले में विधिवत रूप से नाग देवता की पूजा-अर्चना की जाती है तथा शुद्ध देशी दूध से बनी खीर का भोग लगाया जाता है, जिसका प्रसाद प्राप्त करने हेतु दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं।

Related Posts