कांग्रेस सांगठनिक सृजन अभियान जारी
गोपेश्वर (चमोली)। कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत नंदानगर तथा नंदप्रयाग में सांगठनिक सृजन के लिए रायसुमारी का दौर चलता रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सांगठनिक मजबूती का संकल्प लिया।
नंदानगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई संगठन सृजन बैठक में एआईसीसी की पर्यवेक्षक व उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्ष पद को लेकर कार्यकर्ताओं से रायसुमारी की। उन्होंने कांग्रेस संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं से समर्पित होकर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उनका कहना था कि सांगठनिक मजबूती से ही 2027 के विधान सभा चुनाव में जीत हासिल की जा सकेगी। कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कांग्रेस नेत्री मिश्रा ने जन सरोकारों से जुड़े सवालों को लेकर संघर्ष की भूमिका में खड़े होने पर बल दिया। कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों का भी डटकर मुकाबला होना चाहिए।
इस दौरान नंदानगर की नगर पंचायत अध्यक्ष बीना रौतेला, ब्लॉक महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, शिवलाल स्नेही, ज्ञान सिंह फरस्वाण, कलावती मैंदोली, रूचि देवी, देवेश्वरी देवी, मंजू देवी, नगर पंचायत सदस्य, दीपा मैंदोली, मंजिला देवी, मोहन सिंह दानू, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, हरी प्रसाद पुरोहित, चंडीराम, गिरधारी लाल, महिपाल सिंह रावत आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर मोखमल्ला की नव निर्वाचित प्रधान ज्योति देवी, मथकोट की प्रधान उर्मिला देवी, भेंटी के क्षेपंस विनोद कुमार, लांखी के प्रकाश लाल, दीपक कुमार तथा प्रदीप कुमार को सम्मानित किया गया। संचालन जिला महामंत्री सुखवीर रौतेला ने किया।
नंदप्रयाग नगर में आयोजित कांग्रेस संगठन सृजन अभियान की बैठक में एआईसीसी की पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से एक जुटता बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं को समर्पित होकर कार्य करने होंगे। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से सांगठनिक सृजन को रायसुमारी भी की। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पृथ्वी रौतेला, नगराध्यक्ष नरेंद्र कठैत, पीसीसी मेंबर शेखर पल्लव, जिला प्रवक्ता तेजवीर कंडेरी, अनिल कठैत, जिला महामंत्री संदीप झिक्वाण आदि मौजूद रहे।