गोपेश्वर (चमोली)। विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के प्रसवोत्तर टीकाकरण केंद्र (पीपीसी) में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य सूचना, शिक्षा एवं संचार प्रबंधक उदय सिंह रावत ने माताओं एवं रोगियों के तीमारदारों को संबोधित करते हुए बताया कि निमोनिया फेफड़ों का संक्रमण है जो विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। उन्होंने कहा कि समय पर टीकाकरण, स्वच्छ वायु, धुएं से बचाव, संतुलित आहार और हाथों की स्वच्छता अपनाकर इस रोग से बचा जा सकता है। बताया कि तेज सांस लेना, छाती में खिंचाव या बुखार जैसे शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इस वर्ष विश्व निमोनिया दिवस की थीम चाइल्ड सर्वाइवल रखी गई है। इसका उद्देश्य बच्चों को इस बीमारी से सुरक्षित रखना है। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने संकल्प लिया कि हर सांस महत्वपूर्ण है और सभी मिलकर निमोनिया के प्रति जागरूकता फैलाएंगे। इस अवसर पर एएनएम मंजू रानी रावत, उषा गोरखा एवं आलोक परमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
विश्व निमोनिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
0
