पाँच वर्ष की जागरूकता यात्रा : 18 नवंबर को नशा मुक्त भारत अभियान का उत्सव

by
देहरादून : ‘‘नशा मुक्त भारत अभियान’’ के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 18 नवंबर, 2025 को गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम का सभी राज्यों में सजीव प्रसारण किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि जनपद देहरादून में 18 नवंबर को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दून विश्वविद्यालय, केदारपुरम में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराया जाएगा। इस दौरान विश्वविद्यालय में ऑनलाइन, ऑफलाइन शपथ, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित कर प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके अलावा जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालय एवं कॉलेज स्तरों पर भी नशा मुक्ति जनजागरूकता हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related Posts