कंडी रोड निर्माण के लिए कोटद्वार नागरिक मंच और पीसी जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका – उविपा

by

कोटद्वार। उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने कंडी रोड निर्माण के लिए कोटद्वार नागरिक मंच और रामनगर निवासी पी. सी. जोशी के योगदान की सराहना की। उत्तराखण्ड विकास पार्टी के सचिव एडवोकेट जगदीश चन्द्र जोशी ने कहा कि पी.सी. जोशी द्वारा कंडी मार्ग के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय में पैरवी की जा रही है जिससे कुमाऊँ गढ़वाल के पहाड़वासियों के जीवन में आधारभूत परिवर्तन आयेगा।

एडवोकेट जगदीश चन्द्र जोशी ने कहा कि कंडी मार्ग कॉर्बेट नेशनल पार्क और राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरता है ऐसे में जानवरों के हितों के संबंध में सोचा जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों द्वारा मानव बस्ती की तरफ जो रुख किया जा रहा है, उसे रोकने के लिए जरूरी है कि पार्क क्षेत्रों में मानव हस्तक्षेप कम से कम हो, ऐसे में कंडी मार्ग को फ्लाई ओवर बना कर जानवरों के जीवन में हस्तक्षेप करने से कुछ हद तक बचा जा सकता है।

एडवोकेट जगदीश चन्द्र जोशी ने कोटद्वार नागरिक मंच से अपील की कि इस विषय में किए जा रहे सार्थक प्रयासों को वो जनता के समुख भी रखे।

उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज बनाने में आने वाली लगत और विभिन्न केंद्रीय स्वीकृतियों के मद्देनजर उत्तराखण्ड सरकार को कंडी रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करवाने के लिए पहल करनी चाहिए या फिर केंद्रीय अवस्थापना निधि से सड़क निर्माण की पहल करनी चाहिए तभी जानवर और मानव हस्तक्षेप में कमी आयेगी।

 

Related Posts