सहारिता मेले में लाभार्थियों को 25 लाख के चेक वितरित

by

गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित सहकारिता मेले के पांचवें दिन मेले में 22 लाभार्थियों को स्वरोजगार की दिशा में उद्यम लगाने के 25 लाख के चेक वितरित किए गए।

पांचवे दिन के सहकारिता मेले का शुभारंभ बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने किया। उन्होंने कहा कि सहकारिता का मतलब सभी लोगो को साथ साथ मिलकर काम करना है। सहकारिता के माध्यम से ग्रामीणो को आर्थिक समृद्धि से सामाजिक सम्मान तक ले जाना है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में भंडारण एवं विपणन के लिए बाजार की आवश्यकता है। सहकारिता मेलों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बाजार की सुविधा प्रदान की जा रही है। ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बैंक को आगे आकर युवाओं और स्थानीय युवाओं को जोड़ने की आवश्यकता है। चमोली जनपद में ईको टूरिज्म की अपार संभावना है। कहा कि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए सहकारी बैंक द्वारा ऋण वितरण किया जा रहा है जो एक अच्छी पहल है। इस मेले के माध्यम से स्थानीय युवा कलाकारों को मंच भी मिल रहा है। इससे स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है। सहकारिता मेलों में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की ओर से स्थानीय उत्पादों की बिक्री से उनकी आर्थिकी भी मजबूत हो रही है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश डिमरी जिलाध्यक्ष ने कहा कि सहकारिता के सामूहिक रूप से कार्य करने की प्रणाली सहकारिता के प्रयास से ग्रामीण कास्तकार विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है। सहकारिता मेलो के माध्यम से आम जन मानस में सहकारिता की भावना को जागृत हो रही है। इसससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार करके ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। नंदप्रयाग के नगर पंचायत अध्यक्ष  पृथ्वी सिंह रौतेला ने कहा कि सहकारिता से जुडी योजनाए मेलो के माध्यम से ग्रामीण तक पहुंच रही है। इससे ग्रामीण महिलाए आत्मनिर्भर बन रही है। सहकारिता से ईको टूरिज्म जैसे होम स्टे को आगे बढ़ाने में सहकारिता विभाग सतत् प्रयास कर रहा है।

ज्योतिर्मठ की नगर पालिका अध्यक्ष  देवेश्वरी शाह ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए सहकारिता मेले की महत्वपूर्ण भूमिका है। सहकारिता मेलों के माध्यम से सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सहकारिता मेला एवं स्टालो के माध्यम से सभी मातृ शक्ति एवं जनपदवासीं विभागीय योजनाओं की जानकारी ले रहे है। इससे ग्रामीणजन आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे है।

मेले में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने काव्य पाठ, महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।  तकनीकी सत्र में सहायक निबंधक देहरादून राजेश चौहान, जिला सहायक निबंधक बैशाख सिंह राणा, सचिव महाप्रबंधक सूर्य प्रकाश ने वीर माधो सिंह भंडारी सामूहिक खेती, घस्यारी योजना, मिलट मिशन योजना, मंडुआ खरीद, होम स्टे योजना, सौर स्वरोजगार योजना, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, शून्य प्रतिशत् ब्याज दर ऋण की जानकारी दी। बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियों के माध्यम से 22 लाभार्थियो को 25 लाख ऋण के चेक वितरित किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपेश्वर नगर पालिका के अध्यक्ष संदीप रावत ने की। इस दौरान  विशिष्ट अतिथि श्री जोशीमठ के ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी, पूर्व भेषज संघ अध्यक्ष अरविन्द नेगी, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन हरि सिंह रावत, जिपंस विपिन फरस्वाणव जय प्रकाश पंवार पूर्व जिपंस लक्ष्मण सिंह बिष्ट, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र रावत, गोविन्द सजवाण, हरि कृष्ण भट्ट, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऊषा रावत महिला, योगेन्द्र बिष्ट सूर्य प्रकाश पुरोहित, देवेन्द्र फरस्वाण, उमेश सती, मोनू नेगी, जिपंस सरोजनी देवी, राजेश्वरी भंडारी, भाजपा जिला महामंत्री विनोद कनवासी महामंत्री चमोली, डीसीबी के पूर्व चेयरमेन गजेन्द्र रावत, मेला अध्यक्ष/सीडीओ डा अभिषेक त्रिपाठी मौजूद रहे।

Related Posts