मच गया हंगामा, संसद में किसने पी ई-सिगरेट?

by

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में उस वक्त जोरदार हंगामा हो गया, जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक सांसद पर सदन के अंदर ई-सिगरेट पीने का गंभीर आरोप लगाया। स्पीकर ओम बिरला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

क्या है पूरा मामला?

प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न पूछते हुए हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्पीकर की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक TMC सांसद सदन के अंदर ई-सिगरेट पी रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरे देश में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगा हुआ है, फिर भी संसद जैसे पवित्र स्थल में इस तरह की गतिविधि हो रही है।

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “संसद वह जगह है जहां देश के करोड़ों लोग उम्मीद भरी नजरों से देखते हैं। यहां नियमों का उल्लंघन और सदन की मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाला कोई भी आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।”

स्पीकर का सख्त रुख

अनुराग ठाकुर की शिकायत पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई सदस्य लिखित शिकायत दर्ज कराता है तो संसदीय नियमावली के तहत इसकी जांच कराई जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। स्पीकर ने सभी सदस्यों से सदन की गरिमा बनाए रखने का आग्रह किया।

हंगामे के बीच कई भाजपा सांसदों ने विपक्षी सदस्य के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की, जिससे सदन में कुछ देर के लिए शोर-शराबा हुआ। स्पीकर ने स्थिति को संभालते हुए कहा कि संसद की मर्यादा से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ई-सिगरेट पर प्रतिबंध की याद

गौरतलब है कि भारत सरकार ने वर्ष 2019 में ई-सिगरेट (इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट) के उत्पादन, आयात, निर्यात, बिक्री, विज्ञापन और भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध है। इस कानून का उद्देश्य विशेष रूप से युवाओं को निकोटीन की लत से बचाना था।

Related Posts