पोखरी (चमोली)। पोखरी में भालू का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिनाऊ पल्ला गांव में प्रधान की पत्नी भालू के हमले में जख्मी हो गई। इसी तरह एक अन्य घटना में प्राथमिक विद्यालय ताली में भालू ने एमडीएम का राशन ही बर्वाद कर रख दिया। पोखरी ब्लॉक भी भालुओं के आंतक की गिरफ्त में आ गया है। पहले पहल एक महिला को जख्मी करने के बाद भालू अभी भी आंतक का राज कायम किए हुए है। सिनाऊ पल्ला गांव में प्रधान तेजपाल रावत निर्मोही की पत्नी सरोजनी देवी गांव से करीब 200 मीटर दूर अन्य महिलाओं के साथ खेतों में घास लेने गई थी। इसी दौरान बांज के पेड़ों और झाडियों में छिपे दो भालुओं में से एक ने यकायक सरोजनी देवी के सिर पर वार कर दिया। साथ में गई अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गए। भारी थानाध्यक्ष रुकम सिंह नेगी ने बताया कि भालू ने नाखून से महिला के सिर पर हमला किया। इससे सरोजनी देवी जख्मी हो गई। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी पोखरी लाकर उपचार किया गया। अब सामान्य स्थिति में आ गई है। इसके चलते महिला को घर भेज दिया गया है।
प्रधान तेजपाल रावत निर्मोही ने क्षेत्र में बढ़ते भालुओं के आतंक पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि पूरे इलाके में लोग दहशत में हैं। उन्होंने मांग की कि वन विभाग को तत्काल प्रभावी कदम उठाने होंगे। ऐसा नहीं किया गया तो लोग वन विभाग के खिलाफ आंदोलन को विवश होंगे। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में वन कर्मियों को भेज दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उधर एक दूसरी घटना में प्राथमिक विद्यालय ताली का किचन तोड़कर भालू ने एमडीएम का राशन किया बर्बाद दिया। ताली में भालू ने किचन की छत तोड़ दी और बच्चों के लिए रखा गया मध्याह्न भोजन (एमडीएम) का राशन पूरी तरह खाकर बर्बाद कर दिया। इस घटना में विद्यालय के किचन को भी भारी नुकसान पहुंचा है। जौरासी में भी भालू के घुस आने से अफरा-तफरी मची रही। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया।
क्षेत्र पंचायत प्रमुख राजी देवी एवं जौरासी की ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी ने वन विभाग से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने तथा भालुओं के आतंक से शीघ्र निजात दिलाने की मांग की है। वन कर्मियों ने बताया कि लगातार क्षेत्र में गश्त की जा रही है। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
