स्वच्छता अभियान के तहत कंट्रोल रूम की स्थापना, नागरिकों से आमंत्रित किये सुझाव व शिकायतें, इस मोबाइल नंबर पर दें शिकायतें

by
  • जिले में स्वच्छता अ​​भियान की सफलता के लिए ​सुझाव एवं शिकायत भी कर सकेंगे आमजन
  • विकास भवन में स्थापित किया गया कन्ट्रोल रूम
  • स्वच्छता अभियान के किसी भी सुझाव एवं शिकायत के लिए इस मोबाइल नंबर 8273371714 को कर सकते है डायल
  • कन्ट्रोल रूम में विकास भवन के कर्मियों की रोस्टरवार लगाई गई है ड्यूटी
  • कन्ट्रोल रूम का नोडल अधिकारी सी.एम.त्रिपाठी स्वजल को बनाया गया है जिसकी मानिटरिग जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश करेंगे
  • मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा के पर्यवेक्षण में संचालित होगा कन्ट्रोल रूम
हरिद्वार : मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने अवगत कराया है कि जनपद में वृहद स्वच्छता अ​भियान के सफलता के लिए किसी भी व्यक्ति के सुझाव एवं किसी शिकायत एवं समस्या के लिए जिला​धिकारी मयूर दी​क्षित के निर्देशन में विकास भवन में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि कन्ट्रोल रूम के सफल संचालन के लिए विकास भवन के कई विभागों के कर्मियों के आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं जिनकी रोस्टरवार डियूटी लगाई गई है। इस मोबाइल नंबर 8273371714 पर जनपद व अन्य कोई भी नागरिक अपने सुझाव के साथ ​शिकायत भी कर सकेंगे। 
उन्होंने अवगत कराया कि कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी सी.एम.त्रिपाठी स्वजल को बनाया गया है ​ एवं इसकी मॉनिटरिंग जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश द्वारा की जाएगी।  वृहद स्वच्छता अ​भियान में नागरिक इस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 8273371714 पर ​शिकायत और सुझाव देंगे । अ​भियान के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी गंदगी अगर है तो इसकी सूचना दी जाएगी। इस नंबर पर मिली ​शिकायतों को कंट्रोल रूम द्वारा संबं​धित विभाग को सूचित किया जाएगा। शहर में होगा तो नगर निगम समेत अन्य जिम्मेदार को ग्रामीण में होगा तो ब्लॉक स्तर से लेकर जिला पंचायत और ग्राम पंचायतों को स्वच्छता के लिए तत्काल निर्दे​शित किया जाएगा। कंट्रोल रूम कार्य दिवस में मिलने वाली सूचनाओं और सुझाव की रिपोर्ट बनाकर जिला​धिकारी को अवगत कराया जाएगा।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जिला​धिकारी मयूर दीक्षित की मंशा है कि स्वच्छता का वृहद अ​भियान न केवल सीमित समय के लिए है, ब​ल्कि इसे अनवरत जारी रखने के लिए यह प्रयास किया गया है। इसके तहत समय-समय पर वस्तु​स्थिति की रिपोर्ट भी मिलती रहेगी। इसमें जन सहभागिता और जागरूकता ही जिले और प्रदेश को स्वच्छ बनाने में सार्थक साबित होगा इसमें विभागों को विशेष तौर पर निर्दे​शित किया गया है।

Related Posts