कोटद्वार : हिंदू जागरण मंच की नगर कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को कोटद्वार स्थित हिन्दू पंचायती धर्मशाला में नगर संयोजक सत्यप्रकाश ढौंडियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ जिला संयोजक सौरभ गोदियाल द्वारा भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर संयोजक सत्यप्रकाश ढौंडियाल ने कहा कि प्रखर राष्ट्र भक्ति ही हमारी वर्तमान और भविष्य की सभी समस्याओं का परम हल है। जब हमारा हृदय राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा और समर्पण से भरा होता है, तो समाज में एकता, अनुशासन और परस्पर सद्भाव स्वतः ही स्थापित होने लगते हैं। यह राष्ट्रभक्ति हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, गौरवशाली इतिहास और सनातन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता सिखाती है, जो हमारे राष्ट्रीय चरित्र का अभिन्न अंग हैं।
जिला संयोजक सौरभ गोदियाल ने कहा कि एक सशक्त, जागरूक और आत्म-निर्भर राष्ट्र ही अपने प्रत्येक नागरिक को वास्तविक सुरक्षा, सम्मान और सतत उन्नति का मार्ग प्रदान कर सकता है। इसी पवित्र ध्येय को लेकर हिन्दू जागरण मंच अथक रूप से कार्यरत है। एक ऐसे भारत का निर्माण करना जहाँ हर व्यक्ति आत्मविश्वास और गर्व के साथ अपना जीवन जी सके, और समग्र मानवता के कल्याण में सक्रिय भूमिका निभा सके।
नगर संयोजक सत्यप्रकाश ढौंडियाल ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि प्रदीप कण्डवाल को सर्व सम्मति से कोटद्वार नगर सहसंयोजक मनोनीत किया गया। इस मौके पर जिला संयोजक सौरभ गोदियाल, जिला सहसंयोजक प्रीतम नेगी, नगर संयोजक सत्यप्रकाश ढौंडियाल, सहनगर संयोजक बबलू नेगी, संदीप डोबरियाल, राजेश नौटियाल आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन बबलू नेगी द्वारा किया गया।
