लक्सर फ्लाईओवर पर पेशी के दौरान कुख्यात पर फायरिंग, दो पुलिस कांस्टेबल सहित तीन घायल

by

लक्सर : रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी पर लाए जा रहे कुख्यात अपराधी पर शुक्रवार को दिनदहाड़े हमला हो गया। लक्सर फ्लाईओवर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस अभिरक्षा में चल रहे वाहन पर अचानक फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज वारदात में कुख्यात अपराधी विनय त्यागी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कांस्टेबल भी जख्मी हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विनय त्यागी को स्पेशल वैन से पुलिस टीम ने रुड़की जेल से लक्सर न्यायालय में पेशी के लिए लाया जा रहा था। इसी दौरान लक्सर फ्लाईओवर के पास पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने बाइक से पहुंचकर पुलिस वाहन को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग में घायल अपराधी विनय त्यागी और दोनों पुलिस कांस्टेबलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति पर चिकित्सकों की निगरानी बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है।

घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। नाकेबंदी और सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने से पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में कड़ी नाकेबंदी कर दी गई। आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद कर लिए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हमलावरों की संख्या, पहचान और मंशा को लेकर जांच जारी है। प्रारंभिक आशंका है कि बदमाशों ने अपराधी को छुड़ाने या आपसी रंजिश के चलते हमला किया हो सकता है।

एसएसपी हरिद्वार ने मामले के खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद लक्सर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

दिनदहाड़े कोर्ट पेशी के दौरान हुई इस फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और आमजन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे।

Related Posts