जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड रुड़की एवं बहादराबाद के न्याय पंचायतो में आयोजित किया गया बहुद्देशीय शिविर, 1186 लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित

by
  • जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में 213 लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से जारी किए गए प्रमाण पत्र
  • जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में 1429 क्षेत्रीय जनता ने किया प्रतिभाग
  • जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई 93 शिकायतें
  • जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में 28 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण
  • उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला की अध्यक्षता में विकासखंड बहादराबाद  की न्याय पंचायत/ प्राथमिक विद्यालय , कोटा मुरादनगर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजन किया गया       
  • जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विकास खंड रूड़की न्याय पंचायत इमलीखेड़ा के प्राथमिक विधालय मेंहवड खुर्द में बहुउद्देशीय शिविर आयोजन किया गया
हरिद्वार : विकासखंड बहादराबाद की न्याय पंचायत/ प्राथमिक विद्यालय, कोटा मुरादनगर, में“ जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला की अध्यक्षता में विकासखंड  बहादराबाद  की न्याय पंचायत/ प्राथमिक विद्यालय, कोटा मुरादनगर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजन किया गया। जिसमें 127 लोगों को विभिन्न विभागों से प्रमाण पत्र निर्गत किए गए तथा 603 लोगों विभिन्न विभागों की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस शिविर में 467 लोगों ने प्रतिभाग किया। बहुउद्देशीय शिविर में कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री विनय रोहिल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन ने दूरस्थ क्षेत्रों में निवास कर रहे ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हीं के द्वार पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जन जन सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिनके माध्यम से क्षेत्रवासियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा फाहा है तथा उनकी समस्याओं का भी मौके पे समाधान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब एवं पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे तथा अपनी समस्याओं को लेकर  कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े , इस शिविरों के माध्यम से  क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि जन जन की सरकार जन जन के द्वार आयोजित हो रहे शिविरों की जानकारी अधिक से अधिक ग्रामीणों के दे, जिससे कि वह इन शिविरों का लाभ उठा सके।
 जनपद को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी , संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विकास खंड रूड़की न्याय पंचायत इमलीखेड़ा के प्राथमिक विधालय मेंहवड खुर्द में बहुउद्देशीय शिविर आयोजन किया गया

 जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विकास खंड रूड़की न्याय पंचायत इमलीखेड़ा के प्राथमिक विधालय मेंहवड खुर्द में बहुउद्देशीय शिविर आयोजन किया गया । “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” शिविर में  विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनों से 583 क्षेत्रीयवासियों को लाभान्वित किया गया तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से 86 लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र निर्गत किए गए, इस शिविर में 962 लोगों द्वारा किया गया प्रतिभाग ।
आयोजित शिविर ने क्षेत्रवासियों द्वारा विभि विभागों से संबंधित 44 समस्याएं दर्ज कराई गई, जिसमें भूमि विवाद, अतिक्रमण, जल भराव, आवास की मांग आदि समस्याएं दर्ज कराई गई, जिसमें 16 समस्याओं का जिलाधिकारी द्वारा निस्तारण किया गया, शेष समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में पूरे प्रदेश के न्याय पंचायतों में जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित करते हुए, जिसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराना है तथा क्षेत्रवासियों की जो भी समस्याएं है उसका निराकरण भी मौके पर ही संबंधित विभागों द्वारा कराया जा रहा है।
जनपद को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान विधानसभा संयोजक मनीष सैनी, अध्यक्ष सहकारिता समिति गीता सैनी, अध्यक्ष नगर पंचायत इमलीखेड़ा मनोज सैनी, मंडल अध्यक्ष मोहन गौरव, सयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, सहायक परियोजना निर्देशक नलिनीत घिल्डियाल, खंड विकास अधिकारी रुड़की सुमन कोठियाल एवं जिला स्तरीय अधिकारी सहित संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।























Related Posts