देहरादून : निदेशालय पंचायतीराज विभाग में गणतंत्र दिवस के अवसर पर गरिमामय वातावरण में समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निदेशक पंचायतीराज विभाग, आईएएस निधि यादव ने तिरंगा फहराया। इसके पश्चात उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर निदेशक निधि यादव ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों का मजबूत आधार है। उन्होंने कहा कि संविधान केवल अधिकारों की बात नहीं करता, बल्कि प्रत्येक नागरिक और लोकसेवक को उसके कर्तव्यों का भी स्पष्ट बोध कराता है। सार्वजनिक सेवा में कार्यरत प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी का दायित्व है कि वह संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे।
निदेशक निधि यादव ने पंचायतीराज व्यवस्था को लोकतंत्र की नींव बताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक जनभागीदारी के माध्यम से विकास कार्यों को गति देना पंचायतीराज विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, शिक्षा और सामाजिक समरसता जैसे क्षेत्रों में पंचायतीराज संस्थाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन क्षेत्रों में बेहतर परिणाम तभी संभव हैं, जब सभी अधिकारी और कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जनविश्वास को सुदृढ़ करें।
निदेशक निधि यादव ने अधिकारियों और कर्मचारियों से जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन ही लोकतंत्र को मजबूत करता है। समारोह में निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।













