पत्रकार पेंशन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर काबिना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को सौंपा ज्ञापन

by

गोपेश्वर(चमोली)। पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने को लेकर काबिना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा गया उत्तराखंड के पत्रकारों की पेंशन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री डा. रावत को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि मौजूदा पेंशन राशि काफी कम है। इसलिए इस राशि को बढ़ाया जाना चाहिए। इस पर मंत्री ने भरोसा दिया कि मामले को सरकार के सम्मुख रखा जाएगा। उन्होंने भी पेंशन बढ़ोत्तरी पर हामी भरी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रजपाल बिष्ट, शेखर रावत, कृष्ण कुमार सेमवाल, जगदीश पोखरियाल, सुरेंद्र सिंह रावत, संदीप आर्यन, गुरूवेंद्र सिंह नेगी, रणजीत नेगी, विनोद रावत, विमल लिंगवाल, मनोज रावत, रामसिंह राणा आदि की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, गोपेश्वर के पालिकाध्यक्ष संदीप रावत, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी आदि मौजूद रहे।

Related Posts