नरसिंह मंदिर में गूंजी ढोल-दमाऊ की थाप

by

ज्योर्तिमठ। देवभूमि की अटूट आस्था और सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए सोमवार को जोशीमठ स्थित प्रसिद्ध नृसिंह मंदिर परिसर में तीन जाख देवताओं का अद्भुत मिलन संपन्न हुआ। क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना के साथ हर तीसरे वर्ष अपने गर्भगृह से बाहर आने वाले रविग्राम, चांई और ज्योतिर्मठ गांव के जाख देवताओं ने जब एक-दूसरे का आलिंगन किया, तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। हालांकि इस वर्ष अपरिहार्य कारणों से थैंग गांव के जाख देवता इस मिलन का हिस्सा नहीं बन सके, किंतु उपस्थित तीनों देवताओ ने ढोल-दमाऊ की पारंपरिक 18 तालों पर भव्य नृत्य कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ढोल की थाप पर थिरकते जाख देवताओं के इस अलौकिक दृश्य के साक्षी हजारों भक्त बने, जिन्होंने देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त कर सुख-शांति की मनौती मांगी।

 

Related Posts