हरिद्वार : 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय झांकी का प्रस्तुतीकरण किया गया। झांकी का निर्माण पोषण आधारित थीम पर किया गया, जिसका मुख्य नारा “पोषण की अलख जगाएंगे, देश को स्वस्थ बनाएंगे” रहा। इस झांकी के नोडल अधिकारी के रूप में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा सहगल ने मार्गदर्शन प्रदान किया। झांकी के माध्यम से पोषण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा स्वस्थ समाज की अवधारणा को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसे समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं दर्शकों द्वारा सराहा गया।
इसी क्रम में बाल विकास परियोजना बहादराबाद के अंतर्गत गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पंचायत घर सलेमपुर में किया गया। कार्यक्रम में परियोजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को उनके योगदान के आधार पर स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में कुल 25 आंगनवाड़ी सहायिकाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा सहगल ने कहा कि भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और यह दिन प्रत्येक नागरिक के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन स्वतंत्रता के बाद देश में संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है और यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का प्रतिफल है।
उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पोषण, बाल विकास और मातृ स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनका योगदान समाज की नींव को मजबूत करता है। उन्होंने सभी से समर्पण भाव से कार्य करते हुए सरकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सुपरवाइज़र शीलता एवं संजोगलता, आंगनवाड़ी सहायिकाएं सुनीता, ललिता, रुकमणी, रेखा, मगनी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रूबी, किरण, कुसुम, बेबी, निर्मला, निर्देश, ममता, पूनम, रीना आदि तथा एनएनएम सहायक कुमारी कोमल सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

